खेल

पहले बॉलिंग का फैसला सही नहीं था, WTC Final में भारत की हार पर पाकिस्‍तानी दिग्‍गज की 2 टूक

पहले बॉलिंग का फैसला सही नहीं था, WTC Final में भारत की हार पर पाकिस्‍तानी दिग्‍गज की 2 टूक
  • PublishedJune 12, 2023

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में रोहित शर्मा की टीम इंडिया (India vs Australia) को हार का सामना करना पड़ा है. ओवल मैदान पर खेले गए फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 209 रनर से पराजित कर विजेता बनने का श्रेय हासिल किया. भारतीय टीम की WTC Final में यह दूसरी हार है. इससे पहले टीम को साल 2021 में न्‍यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया के हार के कारणों पर बात करते हुए पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान और बल्‍लेबाज सलमान बट (Salman butt) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने के कप्‍तान रोहित शर्मा के फैसले पर सवाल उठाया.

सलमान बट ने हाफिज मोहम्‍मद इमरान से बातचीत में कहा, मेरे ख्‍याल से पहले बॉलिंग का निर्णय सही नहीं था. मुझे तो यही लगता है कि बाकी वे यह कहने से लिए आजाद है कि यह हमारा प्‍लान था और हम इसे क्रियान्वित नहीं कर सके. बट ने बेहद कम समय में टी20 मोड से निकलकर टेस्‍ट खेलने को भी हार का कारण माना.

ऐसे में एकाग्रता की कमी हो जाती है
उन्‍होंने कहा कि बहुत ज्‍यादा टी20 क्रिकेट से निकलकर जब आप एकदम टेस्‍ट क्रिकेट में आते हैं. गेम है मसल मेमोरी की, वहां से निकलकर आप शॉट खेलते रहे होते हैं. जब इसे अचानक बदलते हैं तो कई बार एकाग्रता की कमी हो जाती है. भले ही आप कितने भी बड़े प्‍लेयर हों. इस स्थिति को बदलने में समय लगता है. आप 60-70 दिन तक इस तरह की (T20) क्रिकेट खेलकर आते हैं, तो ऐसा हो जाता है.दूसरी पारी में रोहित शर्मा के स्‍वीप शॉट को देखकर मुझे ऐसा लगा. विराट कोहली ने जितने बाहर वाली बॉल पर शॉट खेली, उन्‍हें पता था कि उनके आगे कोई बैटर नहीं है और उनके ऊपर ही मैच डिपेंड कर रहा है लेकिन उन्‍होंने इतना खुला ड्राइव मार दिया.अगर वो 10-15 रन और करते हुए ऐसी ही बॉल पर शॉट लगने शुरू हो जाते. कोहली का यदि लक होता, तो बॉल बीट हो जाता. लेकिन कोहली लकी नहीं थे और स्मिथ ने बहुत अच्‍छा कैच लिया.’