लगातार दूसरी बार इंग्लैंड में हो रहा WTC Final, मजबूरी में ICC ने लिया फैसला, हैरत में डाल देगी वजह!
नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे फाइनल का आगाज 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में हुआ. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस बार के फाइनल में आमने सामने हैं. भारत दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है. पिछली बार न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी. इंग्लैंड में पिछली बार का फाइनल भी खेला गया था और इस बार भी मेजबानी इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड को ही दी गई है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए उतरी है. इस फाइनल मुकाबले का आगाज 7 जून बुधवार को इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर हुआ. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का यह दूसरा फाइनल है और लगातार दूसरी बार इसका आयोजन इंग्लैंड में किया जा रहा है. भारत और न्यजीलैंड के बीच पहले फाइनल को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर खेला गया था. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी जीती थी.
इंग्लैंड को क्यों मिली दूसरी बार मेजबानी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी आईसीसी ने किसी खास योजना के तहत ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को दी है. आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल को जून में कराते हैं. इस वक्त भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में इसे नहीं कराया जा सकता. इंग्लैंड में इस वक्त मौसम साफ रहता है, मई से सितंबर तक यहां गरमी का मौसम रहता है और हल्की ठंड भी रहती है. बाकी के सभी देशों में बारिश का मौसम रहता है. आईसीसी के लिए इंग्लैंड की जगह कहीं और इस टूर्नामेंट के फाइनल का आयोजन करना मुश्किल होगा.