खेल

स्कूल में 15 परसेंट अटेंडेंस, लोगों ने मारे ताने तो अपनाया 75-25 का फॉर्मूला, अब बन गया IPL टॉपर

स्कूल में 15 परसेंट अटेंडेंस, लोगों ने मारे ताने तो अपनाया 75-25 का फॉर्मूला, अब बन गया IPL टॉपर
  • PublishedMay 31, 2023

नई दिल्‍ली. ‘अरे पढ़ाई में मन लगा, क्रिकेट में कुछ नहीं रखा. बस 250 लोग ही खेले होंगे नेशनल, तो तू क्या कर लेगा.’ बचपन में ही शुभमन गिल को ऐसे ही तमाम ताने अक्सर सुनने को मिलते. लेकिन मां-बाप ने जिसका नाम ही शुभ रखा हो, वह पूरे मन से कोई फैसला ले ले तो फिर कौन रोक सकता था. गिल ने अपने मन की सुनी. शुभमन के मुताबिक, मजा उसी में है जब लोग कहें कि नहीं कर सकते पर आपको अंदर से पता है आप यही काम सबसे अच्छे से कर सकते हैं. आप खुद को साबित करें दूसरों को नहीं.

Ads by
शुभमन गिल ने एक टॉक शो में बताया कि 7वीं क्लास के बाद से स्कूल में उनकी अटेंडेंस 15 रह गई थी. बावजूद इसके पिता लखविंदर सिंह हाफ डे करा शुभमन को स्कूल से ले आते ताकि वह क्रिकेट प्रैक्टिस कर सकें. गिल ने बताया कि उन्‍होंने 75-25 परसेंट का फॉर्मूला अपनाया. 75 परसेंट टाइम और फोकस क्रिकेट को दिया वहीं, 25 परसेंट समय पढ़ाई को. इसी वजह से गिल क्रिकेट में अपनी बुनियाद मजबूत कर सके. गुजरात टाइटंस के ओपनर ने बचपन में ही तय कर लिया था कि उसे सचिन और विराट को आदर्श बनाना है. उन्‍हीं के जैसे रन बनाने हैं. हर सीरीज में टॉप स्कोर करना है. यही जज्बा गिल के लिए 2023 में भी काम कर गया.

आईपीएल 2023 में शुभमन गिल ने 59.33 के औसत से कुल 890 रन ठोक दिए और सीजन के टॉप स्कोरर का खिताब अपने नाम कर लिया. आईपीएल के एक सीजन में टॉप 5 स्कोरर की लिस्ट में भी गिल स्ट्राइक रेट के मामले में अव्वल हैं. विस्‍फोटक ओपनर का एक सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट 157.80 का है. इस लिस्ट में विराट कोहली 152 स्टाइक रेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.