खेल

हार्दिक पंड्या के पीछे पड़ा एक ओवर में 7 छक्के जड़ने वाला बैटर, कूट डाले 278 रन, विराट कोहली तक से आगे

हार्दिक पंड्या के पीछे पड़ा एक ओवर में 7 छक्के जड़ने वाला बैटर, कूट डाले 278 रन, विराट कोहली तक से आगे
  • PublishedMay 24, 2023

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने क्वालिफायर-1 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराया. सीएसके से खेल रहा युवा बल्लेबाज टी20 लीग के मौजूदा सीजन में 500 से अधिक रन बना चुका है. इतना ही नहीं उसका रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी बेहतरीन है. गुजरात के खिलाफ आईपीएल में उससे अधिक रन अन्य कोई बैटर नहीं बना सका है.

चेन्नई सुपर किंग्स एक और आईपीएल खिताब के नजदीक पहुंच गई है. आईपीएल 2023 के क्वालिफायर-1 के मुकाबले में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को नजदीकी मुकाबले में 15 रन से हराया. टॉस हारकर पहले खेलने उतरी एमएस धोनी की टीम चेन्नई ने 7 विकेट पर 172 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंद पर 60 की पारी खेली. स्ट्राइक रेट 136 का है. पारी में उन्होंने 7 चौका और एक छक्का जड़ा. जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20वें ओवर में 157 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. सीएसके ने रिकॉर्ड 10वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह पक्की की है

ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले दिनों लिस्ट-ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में एक ओवर में7 छक्के जड़े थे. गेंदबाज ने एक नोबॉल भी डाली थी. ऋतुराज का प्रदर्शन हार्दिक पंड्या की टीम टाइटंस के खिलाफ भी शानदार है. वे अब तक उनके खिलाफ 4 बार उतरे हैं और हर बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. वे 70 की औसत से 278 रन बना चुके हैं. 92 रन बेस्ट प्रदर्शन है और स्ट्राइक रेट 146 का है. 16 छक्के भी जड़े हैं. वे ओवऑल गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर हैं. विराट कोहली 232 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.