खेल

शुभमन गिल शतक ठोके या शून्य पर हों आउट, हर मैच के बाद खुद को और थकाते हैं, क्या DHONI उनकी आग से बच पाएंगे?

शुभमन गिल शतक ठोके या शून्य पर हों आउट, हर मैच के बाद खुद को और थकाते हैं, क्या DHONI उनकी आग से बच पाएंगे?
  • PublishedMay 23, 2023

Shubman Gill: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं. क्वालिफायर-1 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की भिड़ंत 4 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स से होगी. टाइटंस के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वे अब तक 2 शतक ठोक चुके हैं. वे अपने इस फॉर्म को एमएस धोनी की टीम सीएसके के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे. यह मैच जीतने वाली फाइनल में जगह बना लेगी.

शुभमन गिल के लिए पिछले 6-7 महीने करियर के लिहाज से बेहद अहम रहे हैं. वनडे में दोहरा शतक जड़ने के अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट शतक का भी सूखा खत्म किया. आईपीएल 2023 की बात करें, तो उनका बल्ला आग उगल रहा है. वे लगातार 2 मैच में 2 शतक ठोक चुके हैं. गिल की टीम गुजरात टाइटंस आज क्वालिफायर-1 में चेन्नई के चेपॉक मैदान में दिग्गज कप्तान एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बना लेगी. ऐसे में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या और धोनी इस मैच में पूरा दम लगाना चाहेंगे. (AFP)

 

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 23 साल के युवा बैटर शुभमन गिल से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वे अब तक 57 की औसत से 680 रन बना चुके हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए गिल के मेंटॉर और दोस्त गुरकीरत मान ने बताया कि गिल मैच में शतक ठोके या शून्य पर आउट हों, इससे उन पर फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि जीत हो या हार. वे शून्य पर आउट हों या शतक बनाएं. गिल तेजी से इससे अपने आप को दूर कर लेते हैं और तैयारी में और अधिक समय देने लगते हैं. यानी और अधिक मेहनत करने लगते हैं.