क्या धोनी और जडेजा के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं है? रीवाबा के ट्वीट से मचा हंगामा, वायरल वीडियो का सच क्या है?
नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बीच क्या सबकुछ ठीक ठाक नहीं है? यह सवाल पिछले कुछ दिनों से सभी के मन में चल रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके के आखिरी मैच के बाद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में धोनी और जडेजा के हावभाव से लगा कि किसी बात को लेकर दोनों में तनातनी चल रही है. इसके बाद जडेजा ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसे उनकी पत्नी रीवाबा (Rivaba Jadeja) सपोर्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
दरअसल, चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का 67वां लीग मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. सीएसके ने इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी. इस मुकाबले में जडेजा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 50 से ज्यादा रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि धोनी और जडेजा के बीच इसी को लेकर बहस हो रही थी.
मैच के एक दिन यानी रविवार को जडेजा ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसे लेकर चौतरफा चर्चा होने लगी. जडेजा ने ट्वीट किया, ‘कर्म आपका वापस आता है. आज नहीं तो कल. लेकिन यह बात पक्की है कि वो वापस आएगा.’ इसके बाद जडेजा की वाइफ ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. रीवाबा ने लिखा, ‘ आपको अपने रास्ते को फॉलो करना चाहिए.’
पिछले साल आईपीएल के दौरान धोनी और जडेजा के बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं. जडेजा ने आईपीएल के 15वें एडिशन के शुरुआती कुछ मुकाबलों में सीएसके की कप्तानी की थी लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया था. इसके बाद जडेजा ने सीएसके के बारे में किए अपने सभी पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दिए थे.