खेल

Sania Mirza Joins RCB: सानिया मिर्जा ने हाल में ही अपने टेनिस करियर को अलविदा कहा था. अब वह RCB महिला टीम के लिए WPL के पहले संस्करण में बतौर मेंटोर की भूमिका में दिखाई देंगी.

Sania Mirza Joins RCB: सानिया मिर्जा ने हाल में ही अपने टेनिस करियर को अलविदा कहा था. अब वह RCB महिला टीम के लिए WPL के पहले संस्करण में बतौर मेंटोर की भूमिका में दिखाई देंगी.
  • PublishedFebruary 15, 2023

WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण के लिए नीलामी प्रक्रिया का आयोजन 13 फरवरी को किया गया था. इस ऑक्शन में सभी पांचों फ्रेंचाइजियों ने दिग्गज महिला खिलाड़ियों सहित कई युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. अब पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी महिला टीम का मेंटोर बनाने का एलान किया है.

सानिया मिर्जा ने हाल में ही खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन के बाद टेनिस को अलविदा कह दिया था. उन्होंने इस टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना के साथ फाइनल में जगह बनाई थी. जहां उन्हें ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा था.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ मेंटोर की भूमिका के तौर पर जुड़ने के बाद सानिया मिर्जा ने RCB को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि मुझे जब इस भूमिका को लेकर पूछा गया तो मैं थोड़ा आश्चर्यचकित जरूर हुई थी लेकिन इसके लिए काफी उत्साहित हूं. मैं युवा लड़कियों को यह विश्वास दिलाना चाहती हूं कि वह खेल को भी अपने करियर के तौर पर अपना सकती हैं. मैं अगली पीढ़ी के अंदर इस बात का विश्वास पैदा करनी चाहती हूं कि चाहे कितने भी लोग आपके खिलाफ क्यों ना हों लेकिन आप यदि अपने लक्ष्य की तरफ ध्यान लगाएंगी तो उसे हासिल भी करने में कामयाब होंगी.

सानिया ने आगे कहा कि मैं संन्यास के बाद महिलाओं को प्रेरित करना चाहती थी ताकि वह खेल में अपना करियर बनाए और इसीलिए मैं RCB टीम का हिस्सा बन रही हूं. क्रिकेट और टेनिस दोनों ही खेल में एक खिलाड़ियों को काफी दबाव भरे माहौल में खेलना होता है लेकिन उसे किस तरह से संभालना है शायद इस बात का अनुभव मुझे काफी अच्छे से है और मैं खिलाड़ियों को इसमें मदद करने की पूरी कोशिश करूंगी.

बता दें कि सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस करियर में 6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं जिसमें से 3 उन्होंने मिश्रित युगल के तौर पर जीते हैं.

स्मृति मंधाना सहित RCB की टीम में एक से एक शानदार खिलाड़ी

वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला संस्करण 4 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. RCB महिला टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें स्मृति मंधाना सहित कई शानदार खिलाड़ी टीम में देखने को मिलेंगे. ऑक्शन में RCB ने मंधाना के अलावा युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष को 1.9 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. वहीं टीम में ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिसा पेरी भी खेलते हुए दिखाई देंगी.