Women’s T20 World Cup: टूर्नामेंट में इन 5 बल्लेबाज़ों पर होगी सबकी नज़रें, जानिए अब कैसे रहे आंकड़े
ICC Women’s T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. वहीं इसका फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा.
Five Batsman in ICC Women’s T20 World Cup: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) की शुरुआत 10 फरवरी से होगी. इस बार का टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. विश्व कप का फाइनल मैच 26 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. इसमें भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को खेलेगी. इसमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी. इन तमाम टीमों में कुछ शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. इसमें ये पांच महिला बल्लेबाज़ शानदार दिखाई दे सकती हैं.
1 स्मृति मंधाना
महिला भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ओपनिंग पर आती हैं. मंधाना अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जानी जाती हैं. बाएं हाथ की बल्लेबाज़ ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 77 वनडे और 112 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 43.28 की औसत से कुल 3073 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 27.32 की औसत और 123.13 स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए हैं.
2 सोफी डिवाइन
न्यूज़ीलैंड की स्टार बैटिंग ऑलराउंडर सोफी डिवाइन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 2020 के वर्ल्ड कप में खेलते हुए कुल 4 मैचों में 1 अर्धशतक की मदद से 132 रन बनाए थे. इसमें 75* रन उनका हाई स्कोर रहा था. डिवाइन अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 134 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं.
3 बेथ मूनी
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बेथ मूनी अपनी तेज़ बैटिंग के लिए जाने जाती हैं. बेथ मूनी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 57 वनडे और 77 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे की 52 पारियों में उन्होंने 52.45 की औसत से 1941 रन बनाए हैं. इसके अलावा 71 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 39.70 की औसत और 125.30 के स्ट्राइक रेट से 2144 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 2 शतक लगाए हैं.
4 एलिसा हीली
ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज़ एलिसा हीली अनुभवी खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में उन्होंने अपना खूब नाम बनाया है. 32 वर्षीय एलिसा हीली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 6 टेस्ट, 94 वनडे और 136 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट की 10 पारियों में उन्होंने 23.60 की औसत से 236 रन बनाए हैं. इसके अलावा 83 वनडे पारियों में उनके बल्ले से 36.65 की औसत से 2639 रन निकले हैं. वहीं 118 टी20 इंटरनेशनल पारियों में उन्होंने 23.46 की औसत और 127.91 के स्ट्राइक रेट से 2300 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 148* रनों का रहा है.
5 हेले मैथ्यूज
वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाज़ हेले मैथ्यूज ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 14 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने कुल 261 रन बनाए हैं. हेले मैथ्यूज ने अपनी टीम के लिए अब तक कुल 75 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 1915 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 1451 रन निकले हैं.