प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के भरूच में 8200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के भरूच के आमोद में 8200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री के तीन दिन के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के भरूच के आमोद में 8200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री के तीन दिन के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा जब भी हम भारत के इतिहास को पढ़ते हैं और भविष्य की बात करते हैं, तो भरूच की चर्चा हमेशा गर्व के साथ होती है; भरूच की धरती ने देश का मान बढ़ाने वाले कर्मवीरों को जन्म दिया है साथ ही उन्होंने मंच से सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया |
पीएम मोदी अहमदाबाद में शाम सवा तीन बजे जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक परिसर- मोदी शैक्षणिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना से विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए सुविधायें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके बाद शाम साढे पांच बजे पीएम मोदी जामनगर में एक हजार चार सौ पचास करोड़ रूपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। ये परियोजनाएं- सिंचाई, बिजली, जलापूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं।
कल प्रधानमंत्री ने मेहसाणा जिले में तीन हजार करोड रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और आधारशिला रखी। उन्होंने जिले के मोढेरा को सौर ग्राम घोषित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इन प्रयासों से एक नई ऊर्जा के साथ मोढेरा, मेहसाणा और समग्र उत्तरी गुजरात का विकास होगा।