खेल

2200000000₹ का झटका, एशिया कप से हटकर पाकिस्तान की पेट पर कैसे लात मारेगा भारत?

2200000000₹ का झटका, एशिया कप से हटकर पाकिस्तान की पेट पर कैसे लात मारेगा भारत?
  • PublishedMay 20, 2025

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को उस खबर को ‘अटकलबाजी और काल्पनिक’ करार दिया जिसमें दावा किया गया है कि उसने मेंस एशिया कप और महिला एमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने का फैसला किया है. अगर भारत एशिया कप की मेजबानी छोड़कर टूर्नामेंट से हट जाता है तो ये पाकिस्तान पर ‘इकोनॉमिक सर्जिकल स्ट्राइक’ से कम नहीं होगा.

165 से 220 करोड़ रुपये का नुकसान
दरअसल, एशिया कप और आईसीसी आयोजनों में भारत की भागीदारी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हर साइकिल में अनुमानित ₹165-220 करोड़ ($20-26 मिलियन) की कमाई होती है. ये मैच ग्लोबल स्टेज पर इनकम का बड़ा स्रोत है. भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से रिकॉर्ड तोड़ दर्शकों और विज्ञापनों से भरा होता है.

भारत के हटने से पाकिस्तान को कैसे नुकसान?
एशिया कप के लिए 2024-2032 के प्रसारण अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया को $170 मिलियन में बेचे गए, जिसका मूल्यांकन काफी हद तक भारत की भागीदारी पर आधारित है. भारत इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा प्लेयर है. अगर वही हट जाएगा तो इसका सीधा असर रेवेन्यू पर पड़ेगा, जिससे पीसीबी के मुनाफे पर भी फर्क पड़ेगा. फिलहाल एशिया कप के बाद ACC अपने हर फुल मेंबर टीम को प्रसारण आय का 15% देता है.