प्लेऑफ से पहले वापस लौटो… साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स को आदेश, टेंशन में 6 IPL टीम

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के एक हफ्ते टलने और नए शेड्यूल के सामने आने के बाद साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स का प्लेऑफ में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुने गए खिलाड़ियों को 26 मई तक स्वदेश लौटना होगा.
गहरे टेंशन में 6 टीम
गुजरात टाइटंस, आरसीबी, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में हैं. फ्रैंचाइजी और बीसीसीआई ने विदेशी बोर्ड से उनके खिलाड़ियों को लीग के बाकी मैचों में उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. सीएसए ने हालांकि दोहराया है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियां उसकी प्राथमिकता है.