रोजगार मेला : पीएम मोदी आज 51 हजार से ज्यादा युवाओं को सौपेंगे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को रोजगार मेले के 15वें चरण के तहत 51,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र देंगे। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, यह रोजगार मेला देश के 47 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इसका मकसद देश में रोजगार बढ़ाना और युवाओं को सरकारी नौकरी के अच्छे अवसर देना है।
इन नियुक्ति पत्रों के जरिए युवाओं को केंद्र सरकार के कई विभागों में काम करने का मौका मिलेगा। इनमें राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, रेल मंत्रालय, श्रम मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग और अन्य मंत्रालय शामिल हैं। रोजगार मेला केंद्र सरकार की एक खास पहल है, जो अक्टूबर 2022 में शुरू हुई थी। इसका उद्देश्य युवाओं को सरकारी नौकरियां देना और बेरोजगारी को कम करना है। अब तक इसके जरिए 10 लाख से ज्यादा नौकरियां दी जा चुकी हैं।
पहले रोजगार मेले में 75 हजार नौकरियां दी गई थीं, और पिछले यानी 14वें संस्करण में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले थे। प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कह चुके हैं कि रोजगार मेले पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ नौकरियां देने की एक बड़ी कोशिश है। उन्होंने यह भी बताया था कि भारत ने 21 देशों के साथ रोजगार और प्रवास से जुड़े समझौते किए हैं, जिनमें जापान, फ्रांस, जर्मनी, यूके और खाड़ी देश भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि आज का युवा आत्मविश्वास से भरा है और हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहा है।