PL 2025: RCB कहां कर रही गलती? क्यों हार रहे मैच, क्या बोले कप्तान?

नई दिल्ली. पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन के दम पर 14 ओवर के मैच में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हराया. हार के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार नाराज दिखे. पाटीदार ने अपनी टीम का कमियां उजागर कि और उन्होंने कहा कि हम बैटिंग में काफी गलतियां कर रहे हैं, हम इसमें कुछ गलतियों को सुधार सकते हैं.
रजत पाटीदार ने हार के बाद कहा,” हम बल्लेबाजी में थोड़ा और अच्छा कर सकते थे. साझेदारियां महत्वपूर्ण हैं, हमने जल्दी-जल्दी अंतराल में विकेट खो दिए हैं और यह हमारे लिए एक बड़ा सबक है. हमें परिस्थितियों (पड्डीकल को बाहर रखने) के कारण यह बदलाव करना पड़ा. विकेट इतना बुरा नहीं था. यह काफी समय तक कवर्स के नीचे था. इससे उनके गेंदबाजों को काफी मदद मिली. इसका श्रेय उन्हें ही जाता है.”