IPL 2025 में शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली, रोहित शर्मा आंकड़ों में काफी दूर..

.नई दिल्ली. आए दिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई रिकॉर्ड्स टूटते रहते हैं. लेकिन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. उनके इस रिकॉर्ड के पास विराट कोहली आ गए हैं लेकिन क्या विराट कोहली (Virat Kohli) इस रिकॉर्ड को आईपीएल 2025 के इस सीजन में तोड़ पाएंगे. यह देखना दिलचस्प होगा.
दरअसल, आईपीएल में सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम हैं. शिखर ने अब तक आईपीएल में 221 इनिंग्स में 768 चौके लगाए हैं. वह आईपीएल में 700 चौके लगाने पहले बल्लेबाज भी बने थे. विराट कोहली चौके मारने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इनिंग्स में अब तक 250 इनिंग्स में कुल 725 चौके लगाए हैं. विराट कोहली इस साल धवन के करीब पहुंच सकते हैं या फिर उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.