प्रमुख खबरें

केंद्र सरकार ने पिछले 5 वर्षों के दौरान 145 आयुष अस्पतालों की स्थापना को दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने पिछले 5 वर्षों के दौरान 145 आयुष अस्पतालों की स्थापना को दी मंजूरी
  • PublishedMarch 26, 2025

आयुष मंत्रालय राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के माध्यम से राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) की केंद्र प्रायोजित योजना को लागू कर रहा है। इसके तहत आयुष मंत्रालय ने पिछले 5 वर्षों के दौरान 145 एकीकृत आयुष अस्पतालों (आईएएच) की स्थापना को मंजूरी दी है। यह जानकारी केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने राज्यसभा में लिखित उत्तर में दी।

वहीं, राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयुष प्रणालियों के समग्र प्रचार-प्रसार के लिए पिछले पाँच वर्षों के दौरान राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को वित्तीय सहायता के रूप में 276529.87 लाख रुपये जारी किए गए।

इसके अलावा, एसएएपी के माध्यम से राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार पिछले पांच वर्षों के दौरान दवाओं की आपूर्ति और आयुष अस्पतालों तथा औषधालयों के उन्नयन की गतिविधियों के तहत मौजूदा आयुष अस्पतालों और औषधालयों को भी सहायता दी गई है।

आयुष ग्राम में आयुष जीवन शैली के सिद्धांतों और अभ्यास तथा स्वास्थ्य देखभाल के हस्तक्षेपों को अपनाने के लिए गांवों का चयन किया जाएगा। एनएएम दिशा-निर्देशों के अनुसार, एक ब्लॉक के 2-3 गांवों में 2000-3000 की आबादी को कवर करने वाली प्रति इकाई 3.0 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का प्रावधान है।