प्रमुख खबरें

गृहमंत्री अमित शाह 14-16 मार्च तक असम के दौरे पर, शिक्षा और सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

गृहमंत्री अमित शाह 14-16 मार्च तक असम के दौरे पर, शिक्षा और सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
  • PublishedMarch 12, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 से 16 मार्च तक असम का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। असम सरकार के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अमित शाह 14 मार्च को जोरहाट पहुंचेंगे जबकि 15 मार्च को डेरगांव में लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे मिजोरम का दौरा करेंगे और फिर असम लौटेंगे।

गृहमंत्री 16 मार्च को कोकराझार में आयोजित अखिल बोडो छात्र संघ (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन 13 से 16 मार्च तक बोडोफा फुथार, कोकराझार में होगा। इसे बोडोफा उपेंद्र नाथ को समर्पित किया गया है, जो बोडो समुदाय के सम्मानित नेता थे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और युवा विकास पर चर्चा करना है। इसमें मिशन क्वालिटी एजुकेशन मूवमेंट-2030 के तहत शिक्षा और कौशल विकास को मजबूत करने की योजना बनाई जाएगी। इसके अलावा, नई शिक्षा नीति (NEP 2020) का क्षेत्रीय शिक्षा पर प्रभाव भी विश्लेषण किया जाएगा।

ABSU अध्यक्ष दीपेन बोडो ने इस सम्मेलन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षा, युवाओं और विकास के मुद्दों पर विचार-विमर्श का एक बड़ा मंच होगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक बैठक नहीं, बल्कि परिवर्तन और कार्रवाई के बीच एक सेतु की तरह काम करेगा।

सम्मेलन में खेल प्रतियोगिताएं, साहित्यिक प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक संध्या, और बोडो विरासत से जुड़ी प्रदर्शनी एवं पुस्तक मेला भी आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम न केवल विचारों को साझा करने का अवसर देगा, बल्कि इन चर्चाओं से निकलने वाले विचारों को ठोस कार्यों में बदलने की दिशा में भी मदद करेगा।