पीएम मोदी ने मॉरीशस के लोगों को दीं राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह समारोह का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं।
पीएम मोदी ने लिखा एक्स पर पोस्ट
एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “मॉरीशस के लोगों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं। समारोह में भाग लेने सहित आज के कार्यक्रमों का बेसब्री से इंतजार है।”
https://x.com/narendramodi/status/1899657111723757933
साथ ही एक वीडियो भी किया पोस्ट
इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया और अपनी यात्रा के अब तक के मुख्य अंश साझा किए- जिसमें उनके भव्य स्वागत से लेकर मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ उनकी मुलाकात के कुछ पल दर्शाए गए है।
पीएम मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए पहुंचे मॉरीशस
बताना चाहेंगे पीएम मोदी मंगलवार को अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए मॉरीशस पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने मॉरीशस के समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ बैठक की, जहां उन्होंने दोनों देशों के बीच साझेदारी की मजबूती के संकल्प को दोराहया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में वर्तमान में सहयोग की समीक्षा की और दोनों देशों के बीच विशेष संबंध को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के नए रास्ते पर विचार विर्मश किया। वहीं मंगलवार को पीएम मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल हुए। उन्होंने मॉरीशस के पीएम के “भावनात्मक और प्रेरक विचारों” के लिए उनका हार्दिक आभार भी व्यक्त किया।
पीएम ने कहा मॉरीशस सरकार और वहां के लोगों का जताया आभार
इस संबंध में पीएम ने कहा “मैं इस भव्य स्वागत और आतिथ्य के लिए प्रधानमंत्री, मॉरीशस सरकार और वहां के लोगों का आभारी हूं। मॉरीशस की यात्रा हमेशा ही किसी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए बहुत खास होती है। यह सिर्फ एक कूटनीतिक यात्रा नहीं है, बल्कि परिवार से मिलने का अवसर भी है। मॉरीशस की धरती पर कदम रखते ही मुझे इस आत्मीयता का अहसास हुआ। हर जगह अपनेपन की भावना है।”
पीएम मोदी कहा- मुझे मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस के मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात
उन्होंने कहा कि “प्रोटोकॉल की कोई बाधा नहीं थी। मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में एक बार फिर आमंत्रित किया जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।” पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत और मॉरीशस के बीच साझेदारी हमारे ऐतिहासिक संबंधों तक सीमित नहीं है। यह साझा मूल्यों, आपसी विश्वास और उज्जवल भविष्य के साझा दृष्टिकोण पर आधारित है।
उन्होंने कहा, “आपके नेतृत्व ने हमेशा हमारे संबंधों को दिशा दी है और मजबूत किया है। इस नेतृत्व में, हमारी साझेदारी सभी क्षेत्रों में मजबूत और विस्तारित होती जा रही है। भारत मॉरीशस की विकास यात्रा में एक विश्वसनीय और मूल्यवान भागीदार होने पर गर्व करता है। हम साथ मिलकर प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं जो मॉरीशस के हर कोने में प्रगति की अमिट छाप छोड़ रही हैं। क्षमता निर्माण और मानव संसाधन विकास में आपसी सहयोग के परिणाम सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में स्पष्ट हो रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “हर चुनौतीपूर्ण क्षण में, चाहे वह प्राकृतिक आपदा हो या कोविड महामारी, हम परिवार की तरह एक साथ खड़े रहे हैं। आज, हमारे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों ने एक व्यापक साझेदारी का रूप ले लिया है। मॉरीशस हमारा करीबी समुद्री पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र में एक प्रमुख साझेदार है। मॉरीशस की अपनी पिछली यात्रा के दौरान, मैंने विजन SAGAR साझा किया था। यह क्षेत्रीय विकास, सुरक्षा और साझा समृद्धि को अपने मूल में रखता है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि ग्लोबल साउथ के देशों को एक साथ आना चाहिए और एकजुट होकर बोलना चाहिए। इसी भावना के साथ, हमने अपने G20 प्रेसीडेंसी के दौरान ग्लोबल साउथ को केंद्रीय फोकस के रूप में प्राथमिकता दी। और हमने मॉरीशस को एक विशेष अतिथि के रूप में हमारे साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।”
उन्होंने आगे कहा, “जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, हमारे लिए मॉरीशस एक परिवार है। हमारे संबंधों की कोई सीमा नहीं है। हमारे संबंधों के प्रति हमारी आशाओं और आकांक्षाओं की कोई सीमा नहीं है। भविष्य में, हम अपने लोगों की समृद्धि और पूरे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए सहयोग करना जारी रखेंगे।”
वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को यह घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया जाएगा। पीएम मोदी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने वाले पहले भारतीय हैं, जो भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को मान्यता देता है। यह किसी विदेशी राष्ट्र द्वारा पीएम मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है।