खेल

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने की डिमांड, दिग्गज बोला- इनको जिम्बाब्वे से सीरीज खिलाओ

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने की डिमांड, दिग्गज बोला- इनको जिम्बाब्वे से सीरीज खिलाओ
  • PublishedFebruary 21, 2025

नई दिल्ली: पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. विल यंग और टॉम लैथम के शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 320 रन का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में पाकिस्तानी टीम 260 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने इस हार के बाद टीम की कड़ी आलोचना की है.

ARY न्यूज से बातचीत में कामरान ने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने लायक नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘जिम्बाब्वे और आयरलैंड की सीरीज हो रही है, वहां जाकर खेलें. अगर हम वहां जीतते हैं तो हम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के हकदार हैं. पिछले 6-7 सालों में हमारे क्रिकेट का स्तर बहुत नीचे गिर गया है.’