प्रमुख खबरें

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी ने की ट्रंप से मुलाकात, ट्रंप बोले – “हमने आपको बहुत मिस किया

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी ने की ट्रंप से मुलाकात, ट्रंप बोले – “हमने आपको बहुत मिस किया
  • PublishedFebruary 14, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई। यह मुलाकात पांच साल बाद हुई जहां दोनों नेताओं ने गले मिलकर एक-दूसरे का स्वागत किया। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा, “हमने आपको बहुत मिस किया!” इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया, “आपसे फिर मिलकर बहुत अच्छा लगा!”

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैं अपने मित्र नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में स्वागत करके बहुत खुश हूं। वह एक खास व्यक्ति हैं।” पीएम मोदी ने भी ट्रंप के आतिथ्य के लिए आभार जताया और कहा कि भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए वह उत्साहित हैं। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने अपनी पुरानी दोस्ती को याद किया और भविष्य में दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की।

ट्रंप ने 2020 में अपनी भारत यात्रा को याद करते हुए अहमदाबाद में हुई “नमस्ते ट्रंप” रैली को “यादगार अनुभव” बताया। उन्होंने कहा कि वह भी पीएम मोदी का वैसे ही स्वागत करने के लिए तैयार हैं। इस पर पीएम मोदी ने ट्रंप को अमेरिका में दोबारा राष्ट्रपति बनने की बधाई दी और कहा, “भारत के लोग मुझे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया और मैं आपके साथ मिलकर हमारे संबंधों को और मजबूत करना चाहता हूं।”

इस मुलाकात के दौरान भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों की टीमें भी मौजूद रहीं। पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा शामिल थे। वहीं, ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख एलन मस्क से मिलवाया। व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्कैविनो ने इस मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और इसे ऐतिहासिक करार दिया।

व्हाइट हाउस जाने से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी से भी मुलाकात की। पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर फ्रांस से आए हैं, जहां उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की थी।

भारत और अमेरिका ने 2005 में रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत की थी जिसे 2020 में “व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी” का दर्जा मिला। पीएम मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा और तकनीकी सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।