खेल

चयनकर्ताओं पर गंभीर आरोप! पहले कुछ नहीं कहा लेकिन अब बहुत हो गया…संजू सैमसन के पिता का माथा हुआ गरम

चयनकर्ताओं पर गंभीर आरोप! पहले कुछ नहीं कहा लेकिन अब बहुत हो गया…संजू सैमसन के पिता का माथा हुआ गरम
  • PublishedJanuary 21, 2025

नई दिल्ली. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि क्रिकेट बोर्ड के कुछ अधिकारी जानबूझकर उनके बेटे को मिलने वाले मौके को रोक रहे हैं. संजू को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम से बाहर रखने पर उनके पिता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार संजू का 2024-25 के विजय हजारे ट्रॉफी एडिशन को छोड़ने का फैसला उनके खिलाफ गया और उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली.

आईसीसी टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे संजू सैमसन ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कप्तानी की थी. उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया. KCA के सचिव और अध्यक्ष ने पहले कहा था कि संजू को टीम के तीन दिन के कैंप में शामिल न होने के कारण नजरअंदाज किया गया. संजू के पिता के अनुसार यह पहले से ही पता था कि संजू को टूर्नामेंट (विजय हजारे ट्रॉफी) के लिए नहीं चुना जाएगा. उन्होंने KCA पर उनके बेटे के खिलाफ बुरी भावना रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संजू को बाहर करने का फैसला टूर्नामेंट से काफी पहले ही लिया गया था.