Himachal News: प्रयागराज के लिए आज सोमवार को चलेगी दूसरी विशेष ट्रेन, एसी-स्लीपर डिब्बों की टिकटें बुक
ऊना। हिमाचल के ऊना से फाफामऊ जंक्शन प्रयागराज के लिए दूसरी विशेष ट्रेन सोमवार को चलेगी।
20 जनवरी को रात 10:05 मिनट पर यह रेल अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी। 10:30 पर रेल ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां पांच मिनट के ठहराव के बाद 10:35 पर रेल प्रयागराज के लिए रवाना होगी।
अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से लेकर प्रयागराज तक विशेष ट्रेन 17 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इस रेल के जरिए करीब 900 श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जाएंगे। रेल के एसी कोच व स्लीपर कोच पूरे भर चुके हैं। अब दस जनरल कोच के लिए रेलवे स्टेशनों पर दो घंटे पहले बुकिंग काउंटर खुलेंगे। ऊना रेलवे स्टेशन पर रात साढे आठ बजे टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी।
पहली ट्रेन 17 जनवरी को रवाना हो चुकी है। दूसरी ट्रेन 20 जनवरी को रवाना होगी। इसके बाद 25 जनवरी, नौ फरवरी, 15 फरवरी व 23 फरवरी को चलेगी। रेलवे ने विशेष ट्रेन का किराया भी न्यूनतम रखा है।
इसमें स्लीपर कोच का किराया 620 रुपए, एसी थ्री- टियर कोच का किराया 1670 रुपए निर्धारित किया गया है। जनरल सीट के लिए 285 रुपए किराया तय किया गया है। विशेष ट्रेन में कुल 17 डिब्बें होंगे। इसमें एसी थ्री टियर का एक, स्लीपर के पांच डिब्बे होंगे। जनरल के दस और दो डिब्बे गार्ड एवं लगेज के होंगे।