प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी ने सोनमर्ग सुरंग का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने सोनमर्ग सुरंग का किया उद्घाटन
  • PublishedJanuary 13, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया। सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। श्रीनगर से कारगिल-लेह तक की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा।

पीएम मोदी ने टनल का निरीक्षण कर श्रमिकों से की मुलाकात

इस दौरान प्रधानमंत्री ने टनल का निरीक्षण किया और टनल का निर्माण करने वाले श्रमिकों से मुलाकात भी की। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित थे।

अब पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा सोनमर्ग

करीब 12 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग सुरंग का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। इसमें सोनमर्ग मुख्य सुरंग, निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं। समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह परियोजना भूस्खलन और हिमस्खलन मार्गों को दरकिनार करते हुए लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को बढ़ाएगी और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेगी। यह सोनमर्ग को साल भर घूमने लायक जगह में बदलकर पर्यटन को भी बढ़ावा देगी, जिससे शीतकालीन पर्यटन, साहसिक खेल और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा मिलेगा।

कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

वहीं साल 2028 तक पूरा होने वाले जोजिला सुरंग के साथ, यह मार्ग की लंबाई को 49 किमी से घटाकर 43 किमी कर देगी और वाहनों की गति को 30 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 70 किमी प्रति घंटा कर देगी, जिससे श्रीनगर घाटी और लद्दाख के बीच निर्बाध एनएच-1 संपर्क सुनिश्चित होगा। यह बढ़ी हुई कनेक्टिविटी रक्षा रसद को बढ़ावा देगी, जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख में आर्थिक विकास और सामाजिक-सांस्कृतिक एकीकरण को बढ़ावा देगी।