अकाली दल श्री अकाल तख्त साहिब के फैसलों को जल्द लागू करेः जत्थेदार रघबीर सिंह
अमृतसर, 6 जनवरी 2025: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई दी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नारायण सिंह चौधरी की पगड़ी उतारने वाले ने श्री अकाल तख्त साहिब पर अपनी सफाई दे दी है.
जत्थेदार ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरण व्रत के दौरान किसानों से बातचीत न करने के लिए केंद्र सरकार की निंदा की और अकाली दल से श्री अकाल तख्त साहिब के फैसले को जल्द से जल्द लागू करने को भी कहा