मरणव्रत पर चल रहे डल्लेवाल की तबीयत नाजुक, खनौरी बॉर्डर पर चार जनवरी को महापंचायत
पटियाला, 1 जनवरी, 2025ः खनौरी बाॅर्डर पर ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आज (बुधवार) को 37वें दिन में दाखिल हो गया है। अब खनौरी बॉर्डर ही संघर्ष का केंद्र बिंदु बन गया है। काफी संख्या में लोग यहां रोजाना पहुंच रहे हैं। हालांकि मरणव्रत पर चल रहे डल्लेवाल की तबीयत नाजुक है। अब चार जनवरी को खनौरी मोर्चे पर किसानों द्वारा महापंचायत की जाएगी। किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की भावना है कि जिस किसान समाज की उन्होंने 44 वर्षों तक सेवा की है। वह महापंचायत के दौरान उन सभी के दर्शन करना चाहते हैं। इस दौरान डल्लेवाल एक संदेश लोगों के नाम जारी करेंगे।
इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में डल्लेवाल की सेहत को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान पंजाब सरकार ने बताया गया कि उनकी तरफ से डल्लेवाल व किसानों से बातचीत की जा रही है। अगर केंद्र सरकार किसानों से बातचीत कर लेती है तो उसके बाद डल्लेवाल मरणव्रत खत्म करने पर विचार कर सकते हैं।