खेल

रोहित शर्मा को मनमानी पड़ी भारी, मुश्किल में काम आने वाले बल्लेबाज से खिलवाड़, केएल राहुल को हटा की ओपनिंग लेकिन फ्लॉप

रोहित शर्मा को मनमानी पड़ी भारी, मुश्किल में काम आने वाले बल्लेबाज से खिलवाड़, केएल राहुल को हटा की ओपनिंग लेकिन फ्लॉप
  • PublishedDecember 27, 2024

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा दौरे पर अब तक कोई अच्छी पारी नहीं खेली है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच बेटे के जन्म की वजह से मिस करने वाले इस धुरंधर का फैसला टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है. रोहित शर्मा जब टीम के साथ नहीं थे तो केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर टीम के लिए ओपनिंग की और मुश्किल में संयम भरी पारी खेली. लगातार रन बना रहे इस स्टार खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे टेस्ट में ओपनिंग से हटाया और खुद आए लेकिन वो फ्लॉप रहे.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के कप्तान रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. शुरुआती मुकाबलों में मिडिल ऑर्डर में फ्लॉप रहने के बाद उन्होंने चौथे मुकाबले में एक ऐसा फैसला लिया जो हैरान करने वाला था. केएल राहुल ने भारत के लिए इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मुश्किल में सहारा दिया. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर को कप्तान ने अपनी मनमानी की वजह से नीचे धकेल दिया और खुद ओपनिंग करने उतर गए. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में दूसरे ओवर में महज 3 रन बनाकर वापस लौट गए. तीसरे ओवर में ही केएल राहुल को मैदान पर आना पड़ा.