147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुए ऐसा… बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा ‘पचासा’, कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ा
नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय गेंदबाजी की अकेले मोर्चा संभाले हुए हैं.वह अपनी धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान कर रहे हैं. ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुमराह ने पहले सेशन में मिचेल स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपने टेस्ट विकेटों की संख्या 50 पर पहुंचा दी.उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट में अपने विकेटों का अर्धशतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बुमराह दिग्गज कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय बने. बुमराह ने इसके साथ ही 147 के टेस्ट इतिहास में ऐसा कारनामा कर दिया जो इससे पहले नहीं हुआ था. वह करियर का 43वां टेस्ट खेल रहे हैं और अपनी विकेटों की संख्या 191 पर पहुंचा चुके हैं. बुमराह टेस्ट सबसे कम औसत से 190 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट चटकाए. उन्होंने 28 ओवर में 9 ओवर मेडन फेंकते हुए 76 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. बुमराह ने इसके साथ ही भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कपिल ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट मैचों में 51 विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 24.58 की रही. बुमराह ने 10 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया है. अब वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. भारत की ओर से सिर्फ कपिल और बुमराह ने ही ऑस्ट्रेलिया में 50 टेस्ट विकेट लिए हैं.