BIG BREAKING: SGPC अंतरिम कमेटी की बैठक:नारायण चौड़ा को पंथ से छेकने की मांग रखी
अमृतसर, 09 दिसंबर, 2024ः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) अंतरिम कमेटी की बैठक में सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाला नारायण सिंह चौड़ा को पंथ से छेकने (पंथ निकाला) की मांग रख दी है। बैठक के बाद एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पुलिस के रवैये को नकारात्मक बताया। उन्होंने कमेटी बना कर आदेश दिया है पूरे षडयंत्र की 3 हफ्ते में जांच रिपोर्ट पेश की जाए।कमेटी ने फैसला किया कि नारायण सिंह चौड़ा को पंथ से छेक दिया जाए। इस हमले के साथ गोल्डन टेंपल की डियोढी पर गोली लगी है। ये श्री अकाल तख्त साहिब की तोहीन है। अंतरिम कमेटी महसूस करती है कि संगत में डर का माहौल पैदा हुआ है।