प्रमुख खबरें

सुखबीर बादल की सजा का पांचवा दिन आज:फतेहगढ़ साहिब में सुरक्षा कड़ी

सुखबीर बादल की सजा का पांचवा दिन आज:फतेहगढ़ साहिब में सुरक्षा कड़ी
  • PublishedDecember 7, 2024

फतेहगढ़ साहिब: अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल आज यानी शनिवार को फतेहगढ़ साहिब पहुंच गए हैं। जहां वह अपनी सजा पूरी कर रहे हैं। सुखबीर बादल अमृतसर के गोल्डन टेंपल और श्री केशगढ़ साहिब में 2-2 दिन की सजा पूरी करने के बाद अब यहां पहुंचे हैं। गोल्डन टेंपल पर हुए हमले के बाद अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) हरकत में है।

फतेहगढ़ साहिब में सुखबीर बादल को लगातार सुरक्षा घेरे में रखा गया है। उन्हें चारों तरफ से घेरा गया है और संगत को उनके पास भी जाने की इजाजत नहीं है। एक घंटे तक सेवादार का चोला पहन, हाथ में बरछा पकड़ और गले में सजा की तख्ती पहन सुखबीर बादल आज यहां कीर्तन भी सुनेंगे और बर्तन भी साफ करेंगे।