खेल

तू मुझे धक्का क्यों दे रहा है…शांत रहने वाले अर्जुन तेंदुलकर को भी आया गुस्सा, बात बढ़ने से पहले संभाल लिया मामला

तू मुझे धक्का क्यों दे रहा है…शांत रहने वाले अर्जुन तेंदुलकर को भी आया गुस्सा, बात बढ़ने से पहले संभाल लिया मामला
  • PublishedDecember 2, 2024

नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया पर दो दशक से भी ज्यादा राज करने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन कहीं भी हो नजर उनके उपर रहती है. चाहे क्रिकेट मैदान पर अर्जुन मैच खेल रहे हों या मैदान के बाहर किसी दोस्त के साथ घूम रहे हो. उनके उपर कैमरा की नजर बनी रहती है. सचिन तेंदुलकर का नाम ही इतना बड़ा है कि वो अर्जुन को सुर्खियों में रखता है. इस वक्त उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनको धक्का दिए जाने पर वो इसे लेकर नाराजगी जाहिर करते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में पहले राउंड में अर्जुन तेंदुलकर को किसी भी टीम की तरफ से नहीं खरीदा गया था. दूसरे राउंड में जब उनका नाम आया तो मुंबई इंडियंस ने 30 लाख के बेस प्राइस पर उनको अपनी टीम के साथ जोड़ी. पिता सचिन तेंदुलकर टीम के मेंटोर हैं और उनको पिछले चार सीजन से इसी टीम ने खरीदा है. ऐसे में एक बार फिर से उनके मुंबई इंडियंस में शामिल किए जाने को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था.