पीएम मोदी आज नई दिल्ली में वैश्विक सहकारी सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय सहकारी गंठबंधन वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे।
130 साल के इतिहास में पहली बार भारत में किया जा रहा है आयोजन
वैश्विक स्तर पर सहकारिता के शीर्ष संगठन आईसीए के 130 साल के इतिहास में पहली बार भारत में आईसीए वैश्विक सहकारी सम्मेलन और आईसीए महा सभा का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के सहकार से समृद्धि के दृष्टिकोण के अनुरूप सम्मेलन का विषय ‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’ है। इस दौरान कुछ खास विषयों पर मंथन किया जाएगा।
तीन हजार विदेशी और भारतीय प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद
भारत मंडपम में आयोजित इस छह दिवसीय सम्मेलन में दुनिया भर की सहकारी समितियां कई कार्यक्रमों और चर्चाओं के लिए एकत्रित होंगी। इस कार्यक्रम में लगभग तीन हजार विदेशी और भारतीय प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।
सम्मेलन में सभी के लिए एक सामूहिक, शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य बनाने में सहकारी समितियों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।
पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर एक स्मारक डाक टिकट करेंगे जारी
केवल इतना ही नहीं, इस अवसर पर पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे। सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका भी शामिल होंगे।
इनके सहयोग से किया जा रहा है आयोजन
वैश्विक सम्मेलन का आयोजन भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड द्वारा आईसीए और भारत सरकार तथा भारतीय सहकारी कंपनियों अमूल और कृभको के सहयोग से किया जा रहा है।
1895 में हुई थी अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन की स्थापना
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन की स्थापना 1895 में हुई थी। यह दुनिया भर में तीस लाख सहकारी उद्यमों का प्रतिनिधित्व करता है और इसके एक अरब से अधिक सहकारी सदस्य हैं।