प्रधानमंत्री मोदी 13 नवंबर को दरभंगा में एम्स की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 13 नवंबर को बिहार जाएंगे और दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखेंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रविवार को यह जानकारी दी। मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बुधवार को दरभंगा में रहेंगे, जब सुपर-स्पेशियलिटी परियोजना के लिए भूमिपूजन भी होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे।
पटना के बाद राज्य का दूसरा ऐसा शहर जहां बनेगा एम्स
गौरतलब है कि उत्तर बिहार का यह शहर राजधानी पटना के बाद राज्य का दूसरा ऐसा शहर बन जाएगा, जहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान होगा।
1,700 करोड़ रुपये की इस परियोजना से आसपास के इलाकों को होगा बहुत लाभ
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने यह भी कहा कि “1,700 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से उत्तर बिहार और आसपास के इलाकों को बहुत लाभ होगा। दरभंगा में एम्स इस बात का सबूत है कि एनडीए, जो केंद्र और राज्य दोनों पर शासन करता है, सभी क्षेत्रों के विकास के लिए काम करता है और समाज के सबसे जरूरतमंद वर्गों की परवाह करता है।”