खेल

दलीप ट्रॉफी: ईशान किशन शतक से दे रहा चयनकर्ताओं को जवाब, अय्यर, सैमसन को मिला एक और मौका

दलीप ट्रॉफी: ईशान किशन शतक से दे रहा चयनकर्ताओं को जवाब, अय्यर, सैमसन को मिला एक और मौका
  • PublishedSeptember 18, 2024

अनंतपुर. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्टार खिलाड़ियो को दलीप ट्रॉफी में खुद को साबित करने का मौका मिल रहा है. विकेटकीपर ईशान किशन ने मौका का पूरा फायदा उठाते हुए पहले मैच में ही शतक जमाया. श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रियान पराग और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को गुरुवार से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दौर के मैचों में खेलने उतरेंगे.

सीजन की शुरुआत में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कोई नॉकआउट मैच नहीं होगा. सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली टीम विजेता बनेगी. अभी दो मैचों में नौ अंकों के साथ भारत सी अंक तालिका में टॉप पर है. उसके बाद भारत बी (07), भारत ए (06) और भारत डी (00) का नंबर आता है. रुतुराज गायकवाड की अगुवाई वाली भारत सी टीम अंतिम दौर के मैच में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली भारत ए की टीम का सामना करेगी. अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व वाली भारत बी की टीम भारत डी से भिड़ेगी जिसके कप्तान श्रेयस अय्यर हैं.