कारोबार

सेंसेक्स 413 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी 142 अंकों की गिरावट

सेंसेक्स 413 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी 142 अंकों की गिरावट
  • PublishedSeptember 4, 2024

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दिख रही है। बाजार के प्रमुख सूचंकाक बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 413.45 अंक यानी 0.50 फीसदी लुढ़ककर 82,141.99 अंकों पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, शुरुआती कारोबार में नेशनल स्‍टॉक एकसचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 142.80 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 25,137.05 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयरों में गिरावट दिख रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 शेयरों में गिरावट है, जबकि केवल चार शेयरों में तेजी दिख रही है। आईटी, मेटल और एनर्जी के शेयरों में ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। एशियाई बाजार में आज बड़ी गिरावट दिख रही है। जापान के निक्‍केई इंडेक्स में 3.31 फीसदी की गिरावट है। वहीं, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.90 फीसदी और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.40 फीसदी की गिरावट है।

उल्‍लेखनीय है कि एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्‍स 4.41 अंक यानी 0.0053 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 82,555.44 के स्‍तर पर बंद हुआ। हालांकि, एनएसई का निफ्टी 1.15 अंक यानी 0.0046 की उछाल के साथ 25,279.85 पर बंद होने में कामयाब रहा था।