हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर आज शाम होगी भाजपा सीईसी की बैठक
हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार शाम को भाजपा मुख्यालय में केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यरूप से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई जाएगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
सीईसी में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, मनोहर लाल मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है।
दिल्ली में गुरुवार को सुबह से ही हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है। हरियाणा के सभी प्रमुख नेताओं की मुलाकात का सिलसिला भी जारी है। सीईसी की बैठक में 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इससे पहले रविवार को हुई सीईसी की बैठक में जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया था। इस बैठक के बाद भाजपा ने तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि बाकी उम्मीदवारों के नामों पर भी इस बैठक में फैसला हो सकता है।