प्रमुख खबरें

रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए नौसेना का बीईएमएल के साथ समझौता

रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए नौसेना का बीईएमएल के साथ समझौता
  • PublishedAugust 21, 2024

रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए बीते मंगलवार (20 अगस्त) को भारतीय नौसेना ने रक्षा और भारी इंजीनियरिंग क्षेत्र की अग्रणी निर्माता कंपनी बीईएमएल लिमिटेड साथ एक समझौते (ओएमयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

समझौते से विदेशी रक्षा उपकरणों के आयात पर कम होगी निर्भरता

नौसेना के मुख्यालय में इस समझौते पर भारतीय नौसेना के रियर एडमिरल के. श्रीनिवास और बीईएमएल के रक्षा निदेशक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत महत्वपूर्ण समुद्री रक्षा उपकरणों का स्वदेशीकरण किया जाएगा जिससे विदेशी रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भरता कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह साझेदारी महत्वपूर्ण समुद्री इंजीनियरिंग उपकरणों और प्रणालियों के स्वदेशी डिजाइन, विकास, निर्माण, परीक्षण और रक्षा उत्पादों को बढ़ाएगी, इसके साथ ही सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल की कड़ी में यह सहयोग रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता तथा ‘मेक इन इंडिया’ को भी बढ़ावा देगा।