कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाने पीएम मोदी 26 जुलाई को जाएंगे लद्दाख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 26 जुलाई को लद्दाख में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ में शामिल होंगे। लद्दाख के उपराज्यपाल एवं सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा ने रविवार को प्रधानमंत्री के दौरे के संबंध में की गई तैयारियों का जायजा लिया है। भारत ने वर्ष 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में विजय हासिल की थी, इस साल भारतीय सेना की जीत की रजत जयंती है।
कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर कारगिल जिले के द्रास में 24 से 26 जुलाई तक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। पीएम मोदी 26 जुलाई के दिन कारगिल युद्ध स्मारक जाएंगे और कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के दिन आयोजित समारोह मे शामिल होंगे।
पीएम मोदी शहीद मार्ग (वॉल ऑफ फेम) का भी दौरा करेंगे। वह आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर करेंगे और कारगिल युद्ध की कलाकृतियों के संग्रहालय का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी युद्ध में शहीद हुए जवानों की पत्नियों से बातचीत करेंगे और वीर भूमि का दौरा करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी शिंकू ला सुरंग का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगे।