प्रमुख खबरें

बंगाल में सामूहिक हमले की घटनाओं पर राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट, कहा- बर्बर घटना

बंगाल में सामूहिक हमले की घटनाओं पर राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट, कहा- बर्बर घटना
  • PublishedJuly 1, 2024

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने उत्तर दिनाजपुर जिले में एक जोड़े की सार्वजनिक पिटाई पर सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी। राजभवन ने अपने एक बयान में कहा कि राज्यपाल इस घटना से स्तब्ध हैं। उन्होंने इसे “बर्बर” घटना बताया है।

एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटना की निंदा की है और सीएम बनर्जी से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। शुक्रवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज किया।

दरअसल पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक दबंग शख्स एक युवक और युवती को डंडे से पीट रहा है। पहले तो उस शख्स ने युवती को नीचे गिराकर बुरी तरह पीटा। फिर उसके पीछे डंडे से बार-बार वार किया। युवती सड़क पर मदद के लिए चिल्लाती रही। इसी बीच एक महिला युवक को रोकने आई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के इस भयानक दृश्य को देखकर लोग हैरान हैं।

वीडियो में जोड़े की बांस की छड़ी से पिटाई करते दिख रहे व्यक्ति की पहचान ताजमुल उर्फ ”जेसीबी” के रूप में हुई है। वह स्थानीय तृणमूल नेता है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।