एनडीए की ओर से स्पीकर के लिए ओम बिरला का नामांकन, देश में पहली बार विपक्ष ने भी उतारा उम्मीदवार
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 18वीं लोकसभा के स्पीकर के रूप में ओम बिरला का नाम प्रस्तावित किया है। सत्ताधारी गठबंधन की ओर से आज बिरला ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसी बीच विपक्ष से स्पीकर के तौर पर कांग्रेस के के. सुरेश ने भी नामांकन कर दिया है।
लोकसभा की परंपरा रही है कि अध्यक्ष को सर्वसम्मति से चुना जाता है। इस बार सदन में विपक्ष मजबूती के साथ उभरा है और उसकी ओर से उपाध्यक्ष के पद की मांग की जा रही है। सरकार इसको लेकर तैयार नहीं है। ऐसे में विपक्ष की ओर से केरल से आने वाले के. सुरेश ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया है।
कोडिकुन्निल सुरेश केरल की मवेलिकारा लोकसभा सीट से सांसद हैं। साल 1989 से उनका इस सीट पर कब्जा है। उन्हें लोकसभा में सबसे ज्यादा अनुभव हैं। वे अबतक 7 बार सांसद बन चुके हैं। साथ ही के सुरेश कांग्रेस की सरकार में 2012 से 2014 तक राज्य मंत्री थे। साल 2018 में उन्हें केरल कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया था। वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव भी रह चुके हैं।