हमारी तैयारी अच्छी नहींं है… विश्व कप से पहले आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया पर जाहिर की नाराजगी, बताया कहां है कमी
नई दिल्ली. टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है. भारत अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगा. भारतीय टीम इसके लिए अमेरिका भी पहुंच गई है. टीम इंडिया इसके लिए तैयार है. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने नाराजगी जाहिर की है. आकाश चोपड़ा ने कहा है कि भारतीय टीम की तैयारी इस साल अच्छी नहीं है. पिछले विश्व कप में भी हमारे पास ऐसी समस्या थी. जो इस बार भी सामने उभरकर आ रही है.
उन्होंने कहा, “क्या भारत एक और टी20 विश्व कप के लिए तैयार नहीं है? क्या हम अभी भी अपनी बल्लेबाजी लाइन-अप का पता नहीं लगा रहे हैं? ओपनर और फिनिशर कौन है? क्या हमें ये सब विश्व कप में ही पता चलना चाहिए? हां, भारत बाएं-दाएं कॉम्बिनेशन को पसंद करता है, लेकिन रोहित और कोहली के साथ दो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ जाना लगभग तय है. ऋषभ पंत संभवतः नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे, उसके बाद सूर्यकुमार यादव, और उनका आउट होना इस बात पर निर्भर करेगा कि मैनेजमेंट फिर शिवम दुबे या हार्दिक पांड्या को भेजता है या नहीं. फिर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल.”