खेल

IPL 2024 : KKR के चैंपियन बनने के बाद अलीगढ़ में जश्न…रिंकू सिंह के पिता के छलके आंसू! देखें वीडियो

IPL 2024 : KKR के चैंपियन बनने के बाद अलीगढ़ में जश्न…रिंकू सिंह के पिता के छलके आंसू! देखें वीडियो
  • PublishedMay 27, 2024

वसीम अहमद /अलीगढ़. आईपीएल- 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मैच में 8 विकेट से हराकर 10 साल बाद आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. गौरतलब है कि हैदराबाद ने केकेआर को 114 रनों का लक्ष्य दिया था.

सनराइजर्स हैदराबाद ने 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर मैच जीत लिया. हालांकि सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. नरेन मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद गुरबाज ने 39 रन की पारी खेली. वेंकटेश अय्यर ने शानदार अर्धशतक जड़ा. वेंकटेश 52 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. उस समय केकेआर टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे. बहरहाल, अब श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरी बार चैंपियन बनाया है. इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों और फैंस ने जमकर जश्न मनाया.

देर रात तक जारी रहा अलीगढ़ में जश्न का दौर
कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद रिंकू सिंह के शहर अलीगढ़ में जश्न का माहौल है . इस दौरान रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत का जश्न मनाया. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद खुशी से खानचंद्र सिंह के आंसू नहीं रूक रहे थे. केकेआर के आईपीएल चैंपियन बनने के बाद रिंकू सिंह के पिता बेहद खुश नजर आए. तो इधर टीम की का जश्न अलीगढ़ में भी मनाया गया. इस जीत से रिंकू सिंह के परिवार में खुशी का माहौल देखने को मिला. तो वहीं रिंकू सिंह के स्टेडियम यानी कि महुआ खेड़ा स्थित रिंकू के गृह मैदान पर आईपीएल का फाइनल देखने के लिए बड़ी एलईडी लगाई गई थी.

अलग है रिंकू के खेलने का स्टाइल
रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई हमारी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल की. फाइनल में मेरे बेटे रिंकू सिंह और कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. टीम की जीतने की खुशी सभी लोगों में है. मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि रिंकू सिंह और उसकी टीम भविष्य में ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करती रहे. रिंकू के खेलने का स्टाइल कुछ अलग है. दूसरे लोगों से कुछ रिंकू अलग हटकर खेलता है. मुझे उम्मीद है कि रिंकू सिंह ऐसे ही तरक्की करता रहे और देश का नाम रोशन करेगा.