प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को अहमदाबाद में करेंगे मतदान

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को अहमदाबाद में करेंगे मतदान
  • PublishedMay 3, 2024

गुजरात में लोकसभा 2024 चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस दिन अपना मत डालने गुजरात आएंगे और अहमदाबाद के राणीप स्थित निशान विद्यालय में अपने मताधिकारी का उपयोग करेंगे।

देश में लोकसभा चुनाव के 2 चरण पूरे हो चुके है। तीसरे चरण के लिए गुजरात में एक साथ सभी 25 (कुल 26 एक निर्विरोध घोषित) सीटों पर आगामी 7 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके तहत प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर के लिए मतदान करेंगे। अहमदाबाद का राणीप क्षेत्र, जहां से प्रधानमंत्री मोदी मतदाता हैं, यह साबरमती विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है।

साबरमती विधानसभा गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह हैं। इसके लिए अहमदाबाद के शीलज गांव से मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और पूर्व मुख्यमंत्री आनंदबेन पटेल मतदान करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नारणपुरा में मतदान करेंगे।

(हिन्दुस्थान समाचार)