खेल

IPL 2024 : कोलकाता ने बेंगलुरु को हरा एक रन से जीता रोमांचक मुकाबला

IPL 2024 : कोलकाता ने बेंगलुरु को हरा एक रन से जीता रोमांचक मुकाबला
  • PublishedApril 22, 2024

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में बीते रविवार को खेले गए 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक रन से हरा दिया। इस जीत के साथ कोलकाता पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए और बेंगलुरु को 223 रन का टारगेट दिया। जवाब में बेंगलुरु 20 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट हो गई।

बेंगलुरु को आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे। मिचेल स्टार्क के इस ओवर में कर्ण शर्मा ने चार बॉल में तीन छक्के लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन, ओवर की पांचवीं बॉल पर वे आउट हो गए। इस वक्त RCB को जीत के लिए 2 बॉल पर 3 रन चाहिए थे। कर्ण शर्मा के विकेट के बाद टीम को आखिरी बॉल पर 3 रन चाहिए थे। यहां लॉकी फर्ग्यूसन ने कवर्स की दिशा में शॉट खेला और 2 रन के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने एक रन पूरा किया लेकिन दूसरा रन लेने से पहले रन आउट हो गए। इस तरह RCB ने एक रन से रोमांचक मुकाबला गंवा दिया।

कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने झटके तीन विकेट

बेंगलुरु के लिए विल जैक्स (55) और रजत पाटीदार (52) ने अर्धशतक लगाया। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 25 और सुयश प्रभुदेसाई ने 24 रन किन पारी खेली। कर्ण शर्मा ने 7 बॉल पर 20 रन बनाए। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। सुनील नरेन और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिए। रुण चक्रवर्ती और मिचेल स्टार्क को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, कोलकाता के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 36 बॉल पर 50 रन बनाए। उनके अलावा फिल सॉल्ट ने 48 रन की पारी खेली। आंद्रे रसेल ने 27 रन बनाए। रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह ने 24-24 रन का योगदान दिया। बेंगलुरु की ओर से यश दयाल और कैमरन ग्रीन ने दो-दो विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिला।

रोमांचक मुकाबले में बने कई रिकार्ड

KKR ने RCB के खिलाफ अपना बेस्ट स्कोर बनाया

कोलकाता ने बेंगलुरु के खिलाफ अपने बेस्ट IPL स्कोर की बराबरी की। टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। इससे पहले 2008 में IPL के पहले ही मैच में टीम ने बेंगलुरु के मैदान पर 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे। तब ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158 रन की पारी खेली थी।

कोलकाता ने सीजन में तीसरा 220 से अधिक स्कोर बनाया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17वें सीजन में तीसरी बार 220 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले टीम ने राजस्थान के खिलाफ कोलकाता में ही 224 रन बनाए थे। वहीं टीम दिल्ली के खिलाफ विशाखापट्टनम में 262 रन का स्कोर भी खड़ा कर चुकी है।

IPL के एक सीजन में 3 बार 220 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली KKR तीसरी ही टीम बनी। SRH इसी सीजन में 3 बार 250 से ज्यादा के स्कोर बना चुकी है। वहीं CSK ने 2023 में 3 बार 220 से ज्यादा रन के स्कोर खड़े किए थे।

सुनील नरेन बने एक IPL टीम से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

सुनील नरेन ने RCB के खिलाफ 34 रन देकर 2 विकेट लिए, इसी के साथ उनके IPL में 172 विकेट पूरे हो गए। हर बार वह KKR का ही हिस्सा रहे हैं। इसी के साथ वह एक टीम से सबसे ज्यादा IPL विकेट लेने वाले प्लेयर भी बन गए। उन्होंने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा, जो MI के लिए 170 विकेट ले चुके हैं।

250 सिक्स लगाने वाले चौथे प्लेयर बने विराट

विराट कोहली ने KKR के खिलाफ 2 सिक्स लगाए, उन्होंने 7 बॉल पर 18 रन की पारी खेली। विराट IPL में 250 सिक्स लगाने वाले दूसरे भारतीय और ओवरऑल चौथे प्लेयर बने। उनसे पहले MI के रोहित शर्मा, RCB के ही एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल ऐसा कर चुके हैं। गेल के नाम ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 357 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।