IPL: रोहित शर्मा को एक और सीजन देता… हार्दिक को कप्तान बनाए जाने पर बोले युवराज सिंह
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के नए सीजन में मुंबई इंडियंस नए कप्तान के साथ खेलने उतरने वाली है. कप्तानी की जिम्मेदारी IPL 2024 में हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी. फ्रेंचाइजी ने इस बात की जानकारी साझा करते हुए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को उनके शानदार योगदान के लिए शुक्रिया भी कहा था. कई तरफ इसकी आलोचना भी हुई तो कई तरफ तारीफ भी. पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी इस पर बड़ा बयान दिया है.
युवरज सिंह ने कहा, “रोहित शर्मा 5 बार के आईपीएल चैंपियन हैं. उन्हें हटाना एक बड़ा डिसीजन था. उन्होंने हार्दिक पंड्या को लिया. लेकिन अगर मैं होता तो रोहित को एक और सीजन देता और हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाता और देखता कि फ्रेंचाईजी इसपर कैसे काम करती. मैं फ्रेंचाइजी के तरीके को समझ रहा हूं. वह अपने टीम के अच्छे भविष्य के लिए ऐसा कर रहे हैं. लेकिन फिर से वही बात रोहित शर्मा भारत के लिए अब भी कप्तानी कर रहे हैं और अच्छा कर रहे हैं. तो इसलिए ये बड़ा निर्णय है.”