जीत के लिए शतक किया कुर्बान, पलटा मैच, न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टेस्ट सीरीज
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में धमाकेदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की. मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी की धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर मेहमान टीम ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में 3 विकेट से जीत दर्ज की. पहली पारी में 162 रन पर ढेर होने के बाद दूसरी पारी में कीवी टीम ने 372 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 279 रन का लक्ष्य रखा था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 256 रन बनाकर 94 रन की बढ़त हासिल की थी.
न्यूजीलैंड की टीम को टी20 सीरीज के बाद टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी चुनी थी. जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी मेजबान टीम महज 162 रन पर ही ढेर हो गई थी. हेजलवुड ने 5 जबकि स्टार्क ने 3 विकेट झटके थे. न्यूजीलैंड के लिेए ओपनर टॉम लेथम ने सबसे बड़ी 38 रन की पारी खेली थी.