प्रमुख खबरें

पीएम ने तेलंगाना को दी 6800 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, कहा-‘तेलंगाना दक्षिण भारत का गेटवे

पीएम ने तेलंगाना को दी 6800 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, कहा-‘तेलंगाना दक्षिण भारत का गेटवे
  • PublishedMarch 5, 2024

आज भारत में जिस तरह एविएशन सेक्टर नए रिकॉर्ड बना रहा है, जिस तरह पिछले 10 वर्षों में देश के एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी हुई है, जिस तरह इस सेक्टर में रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं, इन सभी संभावनाओं के विस्तार में हैदराबाद का ये आधुनिक संस्थान अहम भूमिका निभाएगा।

पीएम मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में 6800 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में सड़क, रेल, पेट्रोलियम, विमानन और प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार तेलंगाना के विकास में सहायता के लिए लगातार काम कर रही है। वे राज्यों के विकास के माध्यम से राष्ट्र विकास के मंत्र में विश्वास करते हैं। केंद्र सरकार इसी भावना के साथ तेलंगाना की सेवा के लिए काम कर रही है और आज के विकास कार्यों के लिए नागरिकों को बधाई दी।

एविएशन सेक्टर में नई उड़ान के रास्ते

पीएम ने हैदराबाद में बेगमपेट हवाई अड्डे पर नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (सीएआरओ) केंद्र के उद्घाटन को विमानन क्षेत्र में तेलंगाना के लिए एक बड़ा उपहार बताया। ये अपने तरह का देश का पहला एविएशन सेंटर होगा, जो ऐसे आधुनिक स्टैंडर्ड्स पर बना है। इस सेंटर से हैदराबाद और तेलंगाना को एक नई पहचान मिलेगी। इससे तेलंगाना के युवाओं के लिए एविएशन सेक्टर में नई उड़ान के रास्ते खुलेंगे। इससे देश में एविएशन स्टार्टअप्स को रिसर्च और स्किल डेवलपमेंट के लिए एक प्लेटफ़ार्म मिलेगा, मजबूत धरातल मिलेगी। आज भारत में जिस तरह एविएशन सेक्टर नए रिकॉर्ड बना रहा है, जिस तरह पिछले 10 वर्षों में देश के एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी हुई है, जिस तरह इस सेक्टर में रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं, इन सभी संभावनाओं के विस्तार में हैदराबाद का ये आधुनिक संस्थान अहम भूमिका निभाएगा।

तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के बीच परिवहन सुविधाओं में सुधार

विकसित भारत के संकल्प में आधुनिक बुनियादी ढांचे की केंद्रीयता पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने इस साल के बजट में 11 लाख करोड़ रुपये के आवंटन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एनएच-161 के कांडी से रामसनपल्ले खंड और एनएच-167 के मिर्यालगुडा से कोडाद खंड से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच परिवहन सुविधाओं में सुधार होगा।

‘तेलंगाना दक्षिण भारत का गेटवे’

पीएम ने कहा कि तेलंगाना को दक्षिण भारत का गेटवे कहा जाता है। तेलंगाना में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन और दोहरीकरण का काम भी तेज गति से हो रहा है। सनत’ नगर-मौला अली रूट पर दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन के साथ 6 नए स्टेशन भी बनाए गए हैं। आज यहां से ‘घटकेसर-लिंगमपल्ली’ के बीच MMTS Train Service को भी हरी झंडी दिखाई गई है। इसके शुरू होने से अब हैदराबाद और सिकंदराबाद के कई और इलाके आपस में कनेक्ट हो जाएंगे। इससे दोनों शहरों के बीच ट्रेन यात्रियों को बहुत सुविधा होगी।

घाटकेसर-लिंगमपल्ली वाया मौला अली-सनथनगर तक एमएमटीएस ट्रेन सेवा को आज हरी झंडी दिखाने के साथ, उन्होंने कहा कि अब हैदराबाद और सिकंदराबाद क्षेत्र के कई इलाके जुड़ जाएंगे, जिससे यात्रियों के लिए यह सुविधाजनक हो जाएगा।
इसके साथ ही पीएम ने आज इंडियन ऑयल पारादीप-हैदराबाद उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया। यह पेट्रोलियम उत्पादों को सस्ते और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ तरीके से ले जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे विकसित तेलंगाना के माध्यम से विकसित भारत को बढ़ावा मिलेगा।