खेल

IND vs ENG: सरफराज-रजत पाटीदार नहीं खोल सके खाता, टीम को संकट में डाला, जुरेल ने जिताया…

IND vs ENG: सरफराज-रजत पाटीदार नहीं खोल सके खाता, टीम को संकट में डाला, जुरेल ने जिताया…
  • PublishedFebruary 26, 2024

नई दिल्ली. कहते हैं वक्त सभी को मौका देता है. भारत को जीत दिलाने का यह सुनहरा मौका सोमवार को रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के पास भी आया. रजत पाटीदार जब बैटिंग करने आए तो भारत का स्कोर 99 रन था. इसी तरह सरफराज खान जब बैटिंग करने आए तो भारत का स्कोर 120 रन था. जीत का लक्ष्य 192 रन था. यानी रजत पाटीदार और सरफराज खान यदि 30-40 रन भी बना लेते तो वे भारत को जीत दिला सकते थे या लक्ष्य के करीब पहुंचा सकते थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हुआ तो इसका एकदम उल्टा और ना सिर्फ रजत पाटीदार बल्कि सरफराज खान भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए.

रांची में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत (India vs England) को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया. रोहित शर्मा (55) और यशस्वी जायसवाल (37) ने टर्निंग ट्रैक पर 84 रन की ओपनिंग साझेदारी कर भारत को बेहतरीन शुरुआत दी. लेकिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई. यशस्वी के आउट होने के थोड़ी ही देर बाद रोहित भी पैवेलियन लौट गए.