खेल

सचिन का प्यारा बैट जिससे बना सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, वह अब पाकिस्तान में इंजर्ड पड़ा है

सचिन का प्यारा बैट जिससे बना सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, वह अब पाकिस्तान में इंजर्ड पड़ा है
  • PublishedFebruary 22, 2024

नई दिल्ली. यकीन मानिए! मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का अजीज बैट जिससे 1996 में नैराबी के मैदान पर तूफान आया. जिस बैट से चौकों-छक्कों की ऐसी बारिश हुई जो उससे पहले किसी इंटरनेशनल मैच में देखने को नहीं मिली. जिस बैट से वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक (Fastest Century) बना. वह अब पाकिस्तान में ‘इंजर्ड’ पड़ा है. विवादों के ‘बादशाह’ शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का कहना है कि यह बैट उन्हें वकार यूनुस ने दिया था. हालांकि, वे यह नहीं बताते कि वकार के पास यह बैट कैसे पहुंचा. क्रिकेट के किस्से में आज बात सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के इसी बैट की.

सचिन तेंदुलकर के जिस बैट की बात हो रही है, शाहिद अफरीदी ने उसी से 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंद पर शतक ठोक दिया था. यह उस वक्त वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड था, जो अगले 18 साल तक कायम रहा. अफरीदी ने इस पारी में 11 छक्के और 6 चौके लगाए थे. यह कोई राज भी नहीं है कि वह बैट सचिन का था. बहुतेरे क्रिकेटप्रेमी इस बात को जानते हैं. लेकिन शाहिद अफरीदी इसे जिस अंदाज में बताते हैं वह जरूर भारतीय क्रिकेट और सचिन तेंदुलकर के फैंस को बुरी लग सकती है.