भारत और जापान के बीच एक्ट ईस्ट फोरम की सातवीं बैठक सम्पन्न,क्षेत्रीय विकास और सहयोग पर जोर
भारत और जापान के बीच बीते सोमवार 19 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में एक्ट ईस्ट फोरम की सातवीं बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई,जिसमें दोनों देशो के बीच क्षेत्रीय विकास और सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। बता दें कि भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा और जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने इस बैठक की सह-अध्यक्षता की।
भारत और जापान के बीच बीते सोमवार 19 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में एक्ट ईस्ट फोरम की सातवीं बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई,जिसमें दोनों देशो के बीच क्षेत्रीय विकास और सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। बता दें कि भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा और जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने इस बैठक की सह-अध्यक्षता की।
2014 में हुई थी एक्ट ईस्ट फोरम की स्थापना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 2014 में भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्रों के विकास दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर इस मंच को स्थापित किया था।
बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्रों के जरिये भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार और सीमा पार सर्वेक्षण जैसी पहल की प्रगति की समीक्षा करने पर केंद्रित रही। इसके अतिरिक्त बैठक में कनेक्टिविटी, नवीकरणीय ऊर्जा, शहरी विकास, वन प्रबंधन, कौशल विकास, कृषि, स्वास्थ्य देखभाल, आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे, कृषि-उद्योग, पर्यटन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और जापानी भाषा शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया।
बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने और क्षेत्र में सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए सहयोग के नए क्षेत्रों का भी तलाशने की कोशिश की गई। बैठक भारत और जापान के बीच रणनीतिक साझेदारी और आर्थिक विकास, क्षेत्रीय स्थिरता और लोगों से लोगों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।
दोनों देशों के बीच गहरे होते संबंधों के चलते एक्ट ईस्ट फोरम के जरिये आपसी हितों को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय सहयोग को साकार करने में काफी मदद मिली है। बता दें कि इस बैठक के दौरान केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालयों, कार्यान्वयन संगठनों, भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र की राज्य सरकारों व जापानी दूतावास के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।