ना न्यूजीलैंड में जीते, ना ही एशेज, ऐसा ही चलता रहा तो भारत भी सीरीज में हराएगी- पूर्व इंग्लिश कप्तान ने लगाई क्लास
नई दिल्ली. भारत के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंचने से पहले इंग्लैंड की टीम के हौसले बुलंद थे. पाकिस्तान और श्रीलंका को उसके घर पर हराने वाली को भारत के खिलाफ भी पहली जीत मिली. हैदराबाद टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड की टीम हवा में उड़ने लगी थी लेकिन भारतीय टीम ने लगातार दो मैच जीतकर उनकी हवा निकाल दी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान तो इंग्लैंड की हार पर गुस्सा आ रहा है और उसे धमकाया है कि अगर खेल नहीं बदला तो हाल और भी बुरा होगा.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त हासिल की थी. विशाखापत्तनम में टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए इंग्लिश टीम को पटकनी देकर 1-1 की बराबरी हासिल की और फिर राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में 434 रन की विशाल जीत के साथ 2-1 की बढ़त बना ली. इस हार से इंग्लैंड के दिग्गज तिलमिलाए हुए हैं. उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैक्कुलम को सावधान किया है.