प्रमुख खबरें

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को वसंत पंचमी की बधाई दी

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को वसंत पंचमी की बधाई दी
  • PublishedFebruary 14, 2024

माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (बुधवार) वसंत पंचमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मंगलकामना की है कि ऊर्जा और श्रद्धा से भरपूर यह त्योहार सभी भारतवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए। मां सरस्वती सबके जीवन में विद्या एवं ज्ञान का अविरल संचार करें।

https://x.com/rashtrapatibhvn/status/1757586216638206412?s=20

ऐसी मान्यता है कि इस दिन देवी सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि, ज्ञान, कला में वृद्धि होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, “देशभर के मेरे परिवारजनों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की अनंत शुभकामनाएं।”